बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन मचाया धमाल दर्शकों ने बताया दमदार वॉर …

नई दिल्ली : वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता नजर आया। रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग के बाद जैसे ही फिल्म के शुरुआती शोज़ शुरू हुए, थिएटरों में तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई देने लगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर छाया बॉर्डर 2 का क्रेज
फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘बॉर्डर 2’ ट्रेंड करने लगी। दर्शकों ने इसे देशभक्ति, इमोशन और हाई-वोल्टेज एक्शन से भरपूर वॉर फिल्म बताया। कई यूज़र्स ने लिखा कि यह फिल्म पहली ‘बॉर्डर’ की विरासत को सम्मान के साथ आगे बढ़ाती है। सनी देओल के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स को खास तौर पर सराहा जा रहा है, जिन्हें दर्शक “पावरफुल और सीटीमार” बता रहे हैं।
इमोशनल कहानी और गानों ने बनाया असर
दर्शकों का कहना है कि ‘बॉर्डर 2’ केवल युद्ध पर आधारित फिल्म नहीं है, बल्कि यह भावनाओं से भी गहराई से जुड़ती है। फिल्म के गीत ‘घर कब आओगे’ और ‘मिट्टी के बेटे’ दर्शकों की आंखें नम कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म का इमोशनल ट्रीटमेंट और देशभक्ति का भाव कहानी को और प्रभावशाली बनाता है।
वरुण धवन की एक्टिंग बनी चर्चा का विषय
जहां सनी देओल की दमदार मौजूदगी दर्शकों को पुरानी ‘बॉर्डर’ की याद दिलाती है, वहीं वरुण धवन की परफॉर्मेंस कई लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हुई है। सोशल मीडिया पर दर्शकों का कहना है कि ट्रेलर और टीज़र के मुकाबले फिल्म में वरुण धवन कहीं ज्यादा प्रभावशाली नजर आते हैं। खासतौर पर क्लाइमेक्स सीक्वेंस में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है, जो फिल्म को भावनात्मक ऊंचाई देता है।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की संभावना
ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत कर सकती है। शुरुआती आंकड़ों में अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 32 से 35 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो यह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी, जबकि सनी देओल के लिए ‘गदर 2’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी शुरुआत मानी जाएगी।
अनुभवी निर्माताओं की टीम और मजबूत स्टारकास्ट
‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। भव्य स्केल, दमदार कहानी और देशभक्ति से भरे दृश्यों के चलते फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है।



