
अमर जवान पेट्रोल पंप – देशभक्ति, सेवा और सम्मान की अनोखी मिसाल
रायपुर। बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित अमर जवान पेट्रोल पंप आज सिर्फ एक पेट्रोल पंप नहीं, बल्कि देशभक्ति, समाजसेवा और मानवता की मिसाल बन चुका है। यहां हर आने वाला व्यक्ति न सिर्फ सुविधा पाता है, बल्कि देश के शहीदों को सम्मान देने की भावना भी महसूस करता है।
यह तस्वीरें रायपुर–बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित अमर जवान पेट्रोल पंप की हैं। यहां यात्रियों के लिए 24 घंटे निःशुल्क चाय, कॉफी और गाड़ियों की हवा चेक करने की सुविधा उपलब्ध रहती है। दिन हो या रात, सफर के दौरान यहां रुकने वाला हर व्यक्ति आत्मीयता और सेवा भाव का अनुभव करता है।
बीते तीन से चार वर्षों से लगातार यह देखने को मिल रहा है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर पूरे पेट्रोल पंप परिसर को भव्य रूप से तिरंगे झंडों से सजाया जाता है। बाउंड्री वॉल से लेकर पूरे क्षेत्र में लहराते तिरंगे देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर देते हैं।
इन खास मौकों पर अमर जवान पेट्रोल पंप के कर्मचारी आर्मी की वर्दी में नजर आते हैं, वहीं महिलाएं भारत माता के स्वरूप में तिरंगे वस्त्र धारण कर देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को जीवंत कर देती हैं। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने लायक होता है और 15 अगस्त व 26 जनवरी को यहां उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस पेट्रोल पंप की एक और खास बात यह है कि यहां से होने वाली आय का उपयोग शहीद जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए किया जाता है। साथ ही समाजसेवा के तहत दिव्यांग और जरूरतमंद व्यक्तियों को यहां रोजगार दिया गया है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें।
देश के शहीदों को श्रद्धांजलि, जरूरतमंदों को सहारा और यात्रियों को निःशुल्क सुविधाएं—इन सभी मूल्यों को आत्मसात किए अमर जवान पेट्रोल पंप निरंतर समाजहित में आगे बढ़ रहा है। निस्संदेह, यह पेट्रोल पंप न केवल ईंधन देता है, बल्कि देशभक्ति और सेवा की प्रेरणा भी देता है



