
रायपुर/खरोरा। रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट और खरोरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सारागांव और खरोरा क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, तस्करी में प्रयुक्त वाहन और नगदी बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,30,460 रुपये आंकी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को सूचना मिली थी कि सारागांव निवासी हालेश्वर साहू और चंद्रशेखर साहू अपने चाचा के ब्यारा (बाड़े) में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हुए हैं और उसे खपाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ कुल 1008 पौवा अवैध शराब (181 लीटर से अधिक) मिला, जिसमें देशी मसाला और अंग्रेजी व्हिस्की की बोतलें शामिल थीं।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि खरोरा निवासी अजय धीवर अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 04 HQ 2794) के माध्यम से शराब की सप्लाई लाकर देता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय धीवर को भी हिरासत में ले लिया और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब बिक्री की 19,100 रुपये नगद राशि भी बरामद की है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।




