
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जेल के मुलाकाती कक्ष (मीटिंग रूम) का बताया जा रहा है, जिसमें एक कैदी अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात करता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो खुद कैदी की गर्लफ्रेंड ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और बाद में इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो के सामने आते ही जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है।
वायरल वीडियो में युवती कैमरे के सामने कहती दिखाई दे रही है कि “आज मेरी जान का जन्मदिन है। मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं। बहुत दुख हो रहा है कि वह मेरे साथ नहीं है, लेकिन आज उसके जन्मदिन पर उससे मिलने आई हूं। देखते हैं उसका रिएक्शन क्या होता है।” इसके बाद वीडियो में कैदी युवक का रिएक्शन भी दिखाया गया है। दोनों की तस्वीरें और छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं।
मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा, बड़ा सवाल
जेल नियमों के अनुसार, मुलाकात के दौरान मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती का मोबाइल फोन जेल के भीतर कैसे पहुंचा, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या एंट्री गेट पर सुरक्षा जांच में लापरवाही बरती गई, या फिर किसी तरह नियमों को दरकिनार कर मोबाइल अंदर ले जाया गया। इस पूरे मामले में जेल अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जन्मदिन के बहाने हुई मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रहा कैदी युवक तारकेश्वर बताया जा रहा है। हालांकि वह किस मामले में जेल में बंद है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। चर्चाओं के अनुसार, तारकेश्वर एनडीपीएस (NDPS) से जुड़े किसी मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था, इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड उससे मिलने जेल पहुंची थी।
मुलाकाती कक्ष में दोनों के बीच बातचीत के दौरान युवती ने वीडियो रिकॉर्ड किया। बाद में इस वीडियो में फिल्म खुदा गवाह का मशहूर गाना ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे वीडियो और ज्यादा वायरल हो गया।
वायरल होने के बाद चर्चा में आया मामला
यह वीडियो कब का है, इसकी भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन वायरल होने के बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया है। मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर जेल प्रबंधन इस विषय पर फिलहाल दूरी बनाए हुए है और कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी जेल के भीतर कैदियों के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ समय पहले जेल के अंदर कसरत करते कैदियों का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद जांच की बात कही गई थी, लेकिन उसके नतीजों को सार्वजनिक नहीं किया गया।
अब कैदी और गर्लफ्रेंड की मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि जेल के भीतर नियमों का पालन कितना सख्ती से किया जा रहा है। क्या जेल प्रशासन इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा, या यह मामला भी जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में चला जाएगा—यह देखना अभी बाकी है।


