आरंगछत्तीसगढ़

मंत्री डॉ.डहरिया ने कर्मा जयंती पर ग्राम रीवां को दी बड़ी सौगात..पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार कार्य का किया भूमिपूजन

आरंग– पानी की समस्या से जूझ रहे ग्राम रीवां को भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने बड़ी सौगात देते हुए पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने समाज को सम्बोधित किया एवं माता कर्मा के कृष्ण भक्ति का बखान भी किया। साथ ही 379.31 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जल-जीवन मिशन योजनार्न्तगत पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाईन विस्तार का भूमिपूजन भी किया।

मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि इस कार्य में 18000 मीटर पाइप लाइन का विस्तार कर ग्राम रींवा में जल आपूर्ति किया जायेगा जिससे लगभग 900 परिवारों को पीने के लिये स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी आरंग के अध्यक्ष व रायपुर जिला ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष देवनाथ साहू ने किया , उन्होंने समाज को संबोधित किया। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पंचराम साहू संरक्षक जिला साहू संघ रायपुर, द्वारिका साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ व अध्यक्ष अपेक्स बैंक, अनिता थानसिंग साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, एवं विशिष्ट अतिथि कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, भेखराम साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, चन्द्रशेखर साहू, तोषण साहू, सोहन साहू, हिरामन साहू की उपस्थिति के साथ साथ चन्द्रप्रकाश साहू सरपंच, घसिया राम साहू, देवशरण साहू, दौतलराम साहू सोसायटी अध्यक्ष, डिगेश्वरी साहू उपसरपंच,पोषण साहू सरपंच खमतराई, जोईधाराम साहू सरपंच राख, शुभांशू साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस आरंग विधान सभा, राजेश्वरी साहू सचिव, तिलक राम धीवर, सुन्दर लाल सिन्हा,सुषमा चन्द्राकर, धानबाई कुर्रे, रूखमणी साहू, टुमेश नौरंगे, शांतिबाई साहू, हिरैन्दी बाई साहू, ओमप्रकाश साहू, रामेश्वरी धीवर, बिन्दा बाई, पार्वती साहू, रजनू ढीढी, सुरेन्द्र नशीने, विष्णु यादव, मीना ध्रुव, राजेन्द्र साहू, घसनिन चन्द्राकर, जितेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button