Uncategorized

भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर न्यायालय में मंगलवार को कई क्रिकेटर्स समेत फिल्म अभिनेताओं पर परिवाद दायर किया गया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, फिल्म अभिनेता आमिर खान,क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली के खिलाफ परिवाद दायर हुई है.

: बिहार के मुजफ्फरपुर में सीजेएम कोर्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर मुकदमा दायर किया गया है. इन क्रिकेटरों और फिल्म अभिनेता पर गेमिंग एप के द्वारा टीम बनाकर खुलेआम जुआ खेलवाने का आरोप लगाया गया है.

इन लोगों पर आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने कहा कि ये लोग ड्रीम 11, एमपीएल सहित कई गेमिंग एप का प्रचार प्रसार काफी मोटी रकम लेकर कर रहे हैं. इन क्रिकेटर और अभिनेता को अपना आदर्श मानकर इस गेमिंग एप में अपना पैसा लगाकर पैसे को गंवा रहे हैं. तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सेलिब्रिटी के बहकावे में आकर करोड़ों बच्चे और युवा अपने लाइफ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिससे इनका भविष्य बर्बाद हो रहा है.

तमन्ना हाशमी ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रिकेटर रोहित शर्मा और फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ परिवाद दायर किया है. इन सभी के ऊपर युवाओं को गुमराह कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके तहत उन्होंने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है. तमन्ना हाशमी ने कहा कि मामले में कोर्ट ने सुनवाई की तिथि 22 अप्रैल मुकर्रर की है.

इन क्रिकेटरों और अभिनेता पर आइपीसी की धारा 292 ,293, 294, 406 के तहत मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. बता दें कि जब आप IPL क्रिकेट मैच देखते हैं तो ब्रेक में हमने कई बार ड्रीम 11 का एड देखा है. इस विज्ञापन में खुद कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी नजर आते हैं. ऐसे ही कई ऐसे ऐप हैं जो युवाओं को ड्रीम 11 बनाने और इसके जरिए मोटी रकम जीतने का सपना दिखाते हैं. इसके जरिए जहां कुछ लोग बड़ी रकम कमाने में सफल रहे हैं तो ऐसे कई युवा हैं, जिन्होंने इस गेम में काफी पैसे गंवाए भी हैं.

: इस तरह के गेमिंग एप का प्रचार प्रसार कई बड़े सेलिब्रिटी कर रहे हैं, जिससे युवा आसानी से इनकी तरफ आक्रशित हो रहे हैं. वहीं, ऐसे सेलिब्रिटी पर तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button