छत्तीसगढ़बलोदा बाजार

आम आदमी पार्टी द्वारा पाँच वर्ष का हिसाब मांगने पर बलौदाबाजार विधायक के समर्थक पहुंचे लाठी लेकर 

बलौदाबाजार । आम आदमी पार्टी नेता संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया की आप पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरे 90 विधानसभा के विधायको का घेराव कर उनसे पाँच वर्ष का हिसाब माँगने प्रदर्शन किया जा रहा हैं । उसी कड़ी में गुरूवार को आम आदमी पार्टी बलौदाबाजार के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष यदु एवं जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग के नेतृत्व बलौदाबाजार के गार्डन चौंक में धरना प्रदर्शन कर जैसे ही विधायक प्रमोद शर्मा के कार्यालय का घेराव करने सड़क पर ऊतरे और पुलिस ने बेरिकेंटिंग कर आप कार्यकर्ताओं को रोक लिया । आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा से जवाब दो पाँच साल का हिसाब दो के नारे लगाते विधायक कार्यालय के समीप पहुंचे, वैसे ही ऊधर से विधायक के सैंकड़ो समर्थक लाठी डंडे लेकर दौड़ने लगे माहौल खराब होता देख पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया लेकिन बल कम होने के कारण आप कार्यकर्ताओ के सामने पहुंचे प्रमोद शर्मा के समर्थको ने आप के एक आदीवासी कार्यकर्ता को खिंचकर भीड़ में ले गये और मारपिट करने लगे जिसके बाद आप कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज कराते हुए आप नेता संतोष यदु ने विधायक पर गुण्डो को पालकर रखने तथा शराब पिलाकर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक से जवाब माँगने आए थे कि विधायक ने पाँच साल में कितने कार्य किये यह हिसाब लेने आए थे।

 

लेकिन विधायक तो छुपकर बैठ गये और अपने समर्थको को लाठी डंडा लेकर हमें हिसाब देने भेजा गया जो बहुत ही शर्मनाक हैं ,पाँच साल काम किया होता तो गुण्डो का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन विधायक ने तो काम ही नहीं किया हैं तो कहा से जवाब देंगे। आज छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रमोद शर्मा का काला सच देख लिया हैं कि कैसे बलौदाबाजार में एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रायोजित रैली के रोकने बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के सैंकड़ो असमाजिक प्रवित्ति के युवको को शराब पिलाकर हाथ में लाठी डंडे लेकर हमें मारने भेजा गया, वहीं जिले की पुलिस भी बेबस नजर आई बिना अनुमति के विधायक समर्थक दिनभर रोड़ जामकर लाठी डंडे लहराते रहे और आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया पर्याप्त मात्रा में बल की तैनाति नहीं किया गया, न ही असमाजिक लोगों के गैरकानुनी जमावड़ा के ऊपर कार्यवाही यह पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करता हैं । बलौदाबाजार में भय व आतंक का माहौल विधायक ने बनाकर रख दिया हैं। अब देखना यह हैं कि पुलिस अपना कार्यवाही नहीं करती हैं तो संतोष यदु ने आंदोलन की चेतावनी दिया हैं ।

 

प्रदर्शन करने वालो में प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष यदु , लोकसभा जांजगीर अध्यक्ष बिंदेश राठौर , आप नेता ओंकार सिंह ठाकुर , जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , जिला सचिव श्यामाचरण साहु , चंदन धिवर ,भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , युवा जिलाध्यक्ष भुनेश्वर सिंह डहरिया , जिला मिड़ीया प्रभारी रामेश्वर जांगड़े , कमल महान , ओबीसी विंग जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा , एससी विंग जिलाध्यक्ष सागर रात्रे , राजेश ध्रतलहरे , मनोज यदु , रामसिंग सोनवानी , मेलन यादव , खिलेन्द्र सेन , प्रकाश पाल , रामनारायन निषाद , विशाल महिलांगे , संतोष नवरंगे , गीता यादव , धिरज यादव , भुपेन्द्र वर्मा , जितेन्द्र साहु , संतोषी टंड़न , चरण डहरिया , केजराम बंजारे , चैनदास , मनीष बार्ले , भुपेन्द्र वर्मा , देवनाथ निषाद , मार्कंडेय साहु , हरिओम विश्वाकर्मा , जितेन्द्र यादव , सांतनु यादव , एवं हजारो कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button