रायपुर। अंतरराष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत आज माना एयरपोर्ट पर किया जाएगा। श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के प्रमुख कमल देवांगन, हेमंत देवांगन और देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने जानकारी दी कि मंगल कलश यात्रा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।
शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
24 दिसंबर, मंगलवार से रायपुर के सेजबहार स्थित कथा पंडाल में श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा। कथा सुनने के लिए छत्तीसगढ़ और देश के अन्य राज्यों से हजारों भक्त यहां पहुंच चुके हैं। पिछले 4-5 दिनों से भक्त कथा स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पंडाल में ही दिन-रात बिता रहे हैं।
मंगल कलश यात्रा
23 दिसंबर को सुबह 9 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 1100 से अधिक माताएं और बहनें भाग लेंगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत
माना एयरपोर्ट पर पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन पर आयोजन समिति और देवांगन समाज के पदाधिकारी भव्य स्वागत करेंगे।
भोजन प्रसादी की व्यवस्था
कथा स्थल पर पिछले एक सप्ताह से भोजन प्रसादी की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। समूचे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आने वाले भक्तों को प्रसादी प्रदान की जा रही है। आयोजन समिति ने बताया कि रायपुर के साथ ही बाहर से आने वाले भक्त भोजन ग्रहण कर संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं।
शिवभक्तों की अनन्य भक्ति
आयोजन समिति के कमल देवांगन और डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के शिवभक्तों की श्रद्धा अद्वितीय है। भक्त संकल्प लेकर भगवान शिव की कथा में पूरे परिवार सहित उपस्थित रहते हैं। रायपुर के सेजबहार स्थित कथा पंडाल में भी भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कथा श्रवण का लाभ उठा रहे हैं।