फायर ब्रांड धीरेंद्र साहू बनाए गए CKS के प्रदेश उपाध्यक्ष, कोरबा में हुई घोषणा
CG NEWS: प्रदेश की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में ऊर्जा धानी कोरबा दीपका पारंपरिक लोक नृत्य के गौरवशाली भव्य महोत्सव का साक्षी बना। इस मौके पर भारी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों सहित पूरे कोरबा जिला और प्रदेश भर से लोग कोरबा के दीपका शहर पहुंचे हुए थे। विभिन्न वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य की टोलियां अपनी प्रस्तुतियां दे रही थी, पहले शहर में रैली की गई फिर छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ पारंपरिक लोक नृत्य का आगाज हुआ राउत नाचा, करमा पंथी, बस्तरिहा रेलापाटा सहित कई पारंपरिक लोक नृत्य इस मौके पर प्रस्तुत किए गए, अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में बड़ा आकर्षण छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के वरिष्ठ ठाकुर रामगुलाम सिंह रहे जो स्वास्थ्यगत कारणों से लंबे समय तक आराम कर रहे थे लेकिन इस कार्यक्रम के साथ ही उनकी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में फिर से वापसी हुई है।
प्रदेश में लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दो फाड़ होने की खबर आ रही थी जिस पर ठाकुर राम गुलाम सिंह ने यह कहते हुए विराम लगा दिया है, की गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़ियों की सेवा के लिए बना है और राजनीतिक संगठन राजनीति करने के लिए ऐसे में एक गैर राजनीतिक संगठन के दो फाड़ होने की चर्चा सर्वथा अफवाह है।
ठाकुर रामगुलाम सिंह ने कार्यक्रम के मंच से छत्तीसगढ़िया समाज को एकजुट होने आवाहन किया और हर उस व्यक्ति का आभार जताया जो प्रदेश के हित की बात करता हो, प्रदेशवासियों के हित की बात करता हो, उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ अकूत संपदा से भरा पड़ा है लेकिन फिर भी यहां का मूल निवासी बेहाल है तो आखिर यहां का पैसा जा कहा रहा है? उन्होंने प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दलों को आवाहन किया कि जितने भी छत्तीसगढ़िया इन दलों में काम कर रहे हैं वह पहले अपने प्रदेश और प्रदेशवासियों का हित सोंचे बाद में अपनी पार्टी का अगर ऐसा हुआ तो निश्चित ही छत्तीसगढ़ का वैभव प्रदेश के अन्य प्रदेशों से ज्यादा ही होगा।
इस मौके पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश भर से सेनानियों की टोली कोरबा के दीपका पहुंची हुई थी, रायपुर से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के फायर ब्रांड धीरेंद्र साहू भी कार्यक्रम में शामिल हुए और छत्तीसगढ़िया वाद को लेकर एक जुट होने की बात कही। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार जोहार छत्तीसगढ़ फिल्म से चर्चा में आए राज साहू ने भी छत्तीसगढ़िया वाद का दम भरा और प्रदेश के मिनरल्स पर पहला हक मूल निवासियों का बताया।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कोरबा जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत ने इस शानदार आयोजन में समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति पर आभार जताया और लगातार कोरबा कुसमुंडा दीपका क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया हितों के लिए अपनी पूरी टीम को तटस्थ रहने की बात कही लगातार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के साथ मिलकर अनवरत काम करने वाले उमा गोपाल ने छत्तीसगढ़ियों को एक साथ मिलकर, एकजुट होकर काम करने की बात कही। रायपुर जिला के पदाधिकारी रूपेंद्र देवांगन ने भी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तमाम साथियों को नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए आवाहन किया और लोगों को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़ने की अपील की और विश्वास दिलाया, युवाओं की यह टीम अपने पुरखों के बताए रास्तों पर चलकर छत्तीसगढ़िया राज की स्थापना करेगा। बताते चलें की गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी बलौदा बाजार जेल में बंद है उन्हें अग्निकांड मामले में पुलिस ने महीने भर पहले गिरफ्तार किया है, ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया और तेजतर्रार धीरेंद्र साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई इस मौके पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सबसे वरिष्ठ क्रांतिकारी ठाकुर राम गुलाम सिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में बलिदान हो जाने की बात करते हुए युवा समाज को अपने प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित के लिए हमेशा आगे रहने की अपील की।