रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। आज दोपहर 12 बजे के आसपास एक नन्ही बच्ची लावारिस हालात में मिली नगर के युवा किशोर नशीने और साथियों ने बच्ची को थाने ले जाकर परिजन की खोजबीन के लिए कोशिश की।
सभी साथियों ने बहुत से वट्सप ग्रुपों में खबर शेयर की
2 घन्टे में परिजनों तक पहुंची खबर, पिता अजय शर्मा को सौंपी गई। नन्ही बेटी UP के रहने वाले अजय शर्मा खरोरा सोमवारी बाजार में करते हैं काम सुबह किसी काम से निकले थे, बसस्टैंड में गुम हो गई थी, बेटी! बेटी के मिलने पर छलक पड़े आँसू किये युवकों का आभार।