
राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम में जतमई मंदिर के करीब जतमई मुख्यमार्ग पर दंतैल हाथी पहुंच गया है, जिसके बाद से वन विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है, वन विभाग ने जतमई आए पर्यटकों को सावधान रहने की हिदायत दी, इसके साथ ही वन विभाग ने पांडुका जतमई छुरा मार्ग को बंद करा दिया है। वहीं किसी भी प्रकार की अनोहनी से बचने जतमई आए पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है। बता दें कि आज नया साल का पहला दिन होने की वजह से जतमई मंदिर में आज भारी भीड़ है, वहीं हाथी की धमक ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।