बलरामपुर। जिले के कुसमी नगर पंचायत से लगे ग्राम पंचायत कंजिया में एक दुखद घटना घटित हुई। घर के पास खेल रहे दो मासूम भाइयों में से एक 5 वर्षीय बच्चे ने बैलून को निगल लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान गंवानी पड़ी।
बता दें कि ग्राम कंजिया के नवापारा निवासी धनंजय मलार के दो बेटे, 5 वर्षीय जितेंद्र कुमार और 8 वर्षीय अजीत, रविवार की सुबह कुसमी में लगे घिर्रा मेला से बैलून लेकर घर के पास ही खेल रहे थे। खेलते-खेलते, जितेंद्र ने गलती से बैलून को मुंह से निगल लिया। कुछ ही क्षणों में उसकी हालत गंभीर हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जितेंद्र के बड़े भाई अजीत ने तुरंत घर जाकर माता-पिता को सूचना दी, जिसके बाद धनंजय और उसके दादा राधे राम उसे कुसमी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जितेंद्र की मौत हो चुकी थी।
श्वास नली में फंसा बैलून, दम घुटने से मौत-
डॉ. सोहनलाल ने बताया कि जितेंद्र ने जिस बैलून को निगला था, वह श्वास नली में फंस गया था। इसके बाद बैलून में हवा भरने से श्वास नली पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई, जिससे बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हुई और दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई। कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचकर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है।