कांकेर। जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के सीतरम जंगल में जिला पुलिस और BSF ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लाख के इनामी नक्सली कमांडर राकेश उसेंडी को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से 7 BGL सेल, एक भरमार देशी एयर गन और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की है।