![](http://awamdoot.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250205_161341-780x470.jpg)
रायपुर। भैंसा से आज एक और दबंग प्रत्याशी ने अपना पर्चा भरकर मैदान में उतर गए है जो भैंसा के सतनामी समाज में युवाओं के प्रथम नेता है और भैंसा में इनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि भैंसा सतनामी समाज का इन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है और इधर दो और प्रत्याशी सरपंच डुगेश की दावेदारी तो बीजेपी कार्यकर्ता उत्तम साहू भी मैदान में है।