पेड़ काटते समय दर्दनाक हादसा: कटर मशीन से कटा युवक का गला, मौके पर मौत…

महासमुंद। जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बागबाहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 4 थानापारा में पेड़ काटने के दौरान कटर मशीन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक ललित यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता ने प्रत्यक्षदर्शियों को स्तब्ध कर दिया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि हाल ही में आए तेज अंधड़ और बारिश के कारण थानापारा में एक बड़ा नीम का पेड़ गिर गया था। सोमवार को ललित यादव गिरे पेड़ को काटने के लिए कटर मशीन लेकर पहुंचा। इसी दौरान कटर मशीन अनियंत्रित होकर उसकी गर्दन पर चल गई, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाने में असमर्थ रहे।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ-साथ बागबाहरा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में हादसा मशीन के अनियंत्रित होने और पेड़ की डाल गिरने से हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।