
बैगा की बलि! तंत्र-मंत्र के लिए तांत्रिक ने बैगा का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, गांव में हड़कंप…
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में तंत्र-मंत्र के बाद बैगा की बलि देने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम तांत्रिक और घर में मौजूद लोगों ने दिया है। घटना हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सिर्राभाठा की है।
जानकारी, सिर्राभाठा के रहने वाले तिहारू राम निषाद ने अपने घर में तंत्र क्रिया के लिए डौंडी से एक तांत्रिक बुलाया था। घटना वाले दिन सोमवार की सुबह से ही तंत्र-मंत्र चल रहा था। इसी दौरान तिहारू राम ने गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को अपने घर बुलाया।
बताया जा रहा है कि बैगा को पूजा में बैठाने से पहले नहलाया गया। फिर उसे कच्चा चावल दिया गया और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या में तांत्रिक और तिहारू राम का परिवार शामिल था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो तांत्रिक ने उन्हें भी हथियार लेकर मारने के लिए दौड़ाया।
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। आरोपी तांत्रिक और घर के सदस्यों को पकड़ा गया। घर के अंदर पूजा कक्ष में एक भाला मिला है। चारों ओर चावल, नींबू, सिंदूर और तंत्र-मंत्र से जुड़ी सामग्री बिखरी थी।
गांव के उप सरपंच ने पुलिस को बताया कि जिस बैगा की हत्या हुई, उसके बेटे की डेढ़ माह पहले नारायणपुर में हत्या हुई थी। बेटे की मौत के बाद से पिता शांत रहने लगा था। गांव के लोगों से कम बातचीत करता था। घटना वाले दिन आरोपी पड़ोसियों ने उसे कई बार बुलाया था, जिसके बाद वो उनके घर पहुंचा था। थोड़ी देर बाद उसकी हत्या की खबर ग्रामीणों की मिली।
पुुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी तिहारू राम निषाद के दो भाई में से एक ने कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही परिवार अलग अलग रह रहा था। गांव में कुछ दिनों पहले ही तिहारू राम लौटा था।