
तिल्दा। जिला पंचायत क्रमाँक 6 से दस हजार वोटों से जितने वाली शैल महेन्द्र साहू सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चुनाव जितने के बाद भी सेवा कार्य जारी है।
ग्राम – किरना में स्व. किशून निषाद के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उनके मृतात्मा की शान्ति हेतु तथा शोकाकुल परिवार की दुख सहन कर सकने दु:ख हरने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया और अपने कहे अनुसार भेंट राशि 1101 रूपये प्रदान की है।