
आपसी रंजिश में युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़कर पीटा, वीडियो वायरल
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने सरेआम एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह विवाद आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से बीच सड़क पर युवक को दौड़ाकर पीटा गया, उसने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
वीडियो: