
CG NEWS : बाढ़ में फंसे तीन लोगों को बचाने नाले में कूदा राकेश बंजारे, तेज बहाव में बहा, सलामती के लिए पूरा गांव कर रहा प्रार्थना
दुर्ग। जिले के अंतर्गत आने वाले जांजगीर क्षेत्र के रामपुर नाला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। 35 वर्षीय राकेश बंजारे, जो कि पेशे से पेंटिंग का कार्य करता है, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को बचाने के प्रयास में नाले में कूद गया और तेज बहाव में बह गया। घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन लोग रामपुर नाला के पास अचानक आए तेज पानी के बहाव में फंस गए थे। मौके पर मौजूद राकेश बंजारे ने बिना देर किए उनकी मदद के लिए खुद नाले में छलांग लगा दी। वह बहाव का अंदाजा नहीं लगा सका और देखते ही देखते पानी में बह गया। राकेश के दोस्त ने बताया कि वह काफी बहादुर था और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता था। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं, और वह अपने परिवार का मुख्य सहारा था। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और राकेश की साहसिकता को सलाम कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है। राकेश की सलामती के लिए उसके परिजन और पूरे गांव में दुआओं का दौर जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी। टीम के एक जवान ने बताया कि पानी का बहाव अत्यंत तेज है जिससे सर्च ऑपरेशन में काफी कठिनाई आ रही है। फिर भी पूरी मुस्तैदी से युवक की तलाश जारी है।