स्पोर्ट्स

रोहित-विराट का आखिरी वनडे सीरीज, कप्तानी की रेस में गिल और अय्यर आमने-सामने…

रोहित-विराट का आखिरी वनडे सीरीज, कप्तानी की रेस में गिल और अय्यर आमने-सामने…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में अब सबसे बड़ा सवाल यही है – “रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान कौन होगा?”। हाल ही में एशिया कप की टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि गिल ही तीनों फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान होंगे। लेकिन अब एक बड़ा मोड़ सामने आया है।

BCCI गिल को वनडे कप्तान बनाने के मूड में नहीं है। बोर्ड की नजरें अब श्रेयस अय्यर पर हैं। सूत्रों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है।

तीनों फॉर्मेट में चाहिए अलग-अलग कप्तान

रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI अब एक ही खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाने के बजाय अलग-अलग कप्तानों की रणनीति पर विचार कर रहा है।
एक सूत्र ने कहा – “गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार कप्तानी की और टीम को सीरीज ड्रॉ कराया। लेकिन तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थकाऊ हो सकता है। इसी वजह से फिलहाल गिल को टेस्ट कप्तानी तक सीमित रखने का फैसला लिया जा सकता है।”

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं वनडे कप्तान

सूत्रों के मुताबिक श्रेयस अय्यर वनडे कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। वनडे में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
अय्यर ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में 15, 56, 79, 45 और 48 रन की अहम पारियां खेली थीं। अब तक वह 70 वनडे मैचों में 2845 रन बना चुके हैं और 5 शतक भी जड़ चुके हैं।

सूर्या का नाम क्यों नहीं?

सूर्यकुमार यादव का नाम भी कप्तानी की रेस में कभी-कभी सामने आता है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि उनकी उम्र (34 वर्ष) और उनका टी-20 स्पेशलिस्ट होना उन्हें वनडे कप्तानी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं बनाता।

अब सबकी नजरें BCCI पर

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारतीय वनडे टीम की कमान किसे सौंपता है – शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button