ह्त्या या आत्महत्या! पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, फिर पति ने फांसी लगाकर दी जान…

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पति-पत्नी की लाश उनके ही घर के कमरे में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पत्नी जमुना बाई की लाश बेड पर पड़ी थी, जबकि पति जगमोहन देवांगन की लाश फंदे पर झूलती हुई मिली।
जानकारी के अनुसार, सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की से झाँककर देखा और पुलिस को सूचित किया। पलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दरवाजा खोला, तो कमरे में जमुना बाई की लाश बेड पर और जगमोहन देवांगन की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। प्रारंभिक जाँच में पुलिस ने इसे आत्महत्या या हत्या का मामला मानकर हर एंगल से तफ्तीश शुरू की है।
दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने खुलासा किया कि जमुना बाई की मौत गला घोंटने से हुई है। यह जानकारी मिलने के बाद हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। पड़ोसियों के अनुसार, मृतक जगमोहन देवांगन ग्राम जारा में होटल व्यवसाय करते थे और उनका स्वभाव शांत था।
उनका गाँव में किसी से कोई विवाद या झगड़ा नहीं था। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पलारी थाना पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है।