
स्कूल में मास्टर साहब छात्राओं से करते थे गंदी बात, जांच के दौरान अधिकारियों पर बनाने लगा दबाव, सस्पेंड…
कोरबा। कोरबा में कन्या आश्रम की छात्राओं पर बुरी निगाह रखने और गंदी बात करने वाले शिक्षक को जेडी ने निलंबित कर दिया है। स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक की इस गलत हरकत की शिकायत की थी। साथ ही छात्राओं ने शिक्षक पर अपनी करतूत छिपाने के लिए पुलिस का डर दिखाने का भी आरोप लगाया है। जिस पर जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर संयुक्त संचालक बिलासपुर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कोरबा के वनांचल ग्राम स्थित श्यांग कन्या आश्रम का है। कन्या आश्रम के माध्यमिक शालामें शिक्षक आनंदराम सोनवानी की पोस्टिंग थी। विद्यायल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि शिक्षक आनंदराम सोनवानी पीटी के दौरान उन बुरी नजर रखते है। इसके साथ ही शिक्षक सोनवानी का अध्यापन विषय समाजिक विज्ञान होने के बावजूद अनावश्यक विषयों के बारे में छात्राओं से पूछकर पुलिस के नाम से डराया करते थे।
छात्राओं ने इस घटना की जानकारी आश्रम की शिक्षिका को दी। जिसके बाद छात्राओं और शिक्षिका ने इसकी शिकायत जिला शिक्षाधिकारी से की थी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच दल गठित कर जांच करायी। जांच के दौरान शिक्षक सोनवानी द्वारा सहयोग न कर उल्टे जांच अधिकारियों पर दबाव बनाते हुए जांच कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। जांच में आये इन सारी बातों पर गंभीरता दिखाते हुए काईवाई के लिए जांच रिपोर्ट संयुक्त संचालक बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर एक्शन लेते हुए संयुक्त संचालक ने आनंदराम सोनवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।