
CG CRIME : दुर्ग में नाबालिग को बंधक बनाकर जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, 2 महिलाएं गिरफ्तार…
दुर्ग। दुर्ग में नाबालिग से देह व्यापार करवाने वाले 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा नाबालिग को बंधक बनाकर जबरदस्ती देह व्यापार करा रहे थे। नाबालिग को उरला स्थित मकान में बंधक बनाकर रखा गया था। पीड़िता MP के अनूपपुर जिले की रहने वाली है। जिसकी मुलाकात कटनी रेलवे स्टेशन में हुई थी। इसे नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्ग लाए थे। मोहन नगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना मोहन नगर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। नवरात्रि में मैहर घूमने के नाम पर घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति नामक महिला से हुई, जिसने काम दिलाने का झांसा देकर उसे दुर्ग लेकर आई।
बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए किया मजबूर
दुर्ग पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींचकर अन्य लोगों को भेजना शुरू कर दिया और उसे बंधक बनाकर देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी। मना करने पर उसे धमकाया गया और जबरदस्ती दबाव बनाया गया। किसी तरह खुद को छुड़ाकर पीड़िता थाने पहुंची और पूरी घटना बताई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार आरोपियों में प्रीति बेसरा (22 वर्ष), निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला, थाना मोहन नगर। और सीमा सोनी (47 वर्ष), निवासी उरला, थाना मोहन नगर के नाम शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।