
बैड टच करता था प्रिंसिपल, नाबालिग छात्रा ने स्कूल में की खुदकुशी, हिरासत में आरोपी
जशपुर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने प्रिंसिपल की गंदी हरकत से तंग आकर जान दे दी। हाॅस्टल के स्टडी रूम में छात्रा की लाश फांसी के फंदे पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक ये मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां संचालित मिशनरी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल से तंग आकर जान दे दी।
छात्रा ने खुदकुशी से पहले सूुसाइड नोट लिखने के बाद हास्टल के स्टडी रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल के प्रिंसिपल के गंदी हरकत से काफी परेशान थी। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर बेड टच करने के साथ ही गंदी नीयत से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिससे परेशान होकर ये आत्मघाती कदम उठाने की बात छात्रा ने लिखी है। मौके से मिले सुसाइड नोट के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को लिया हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है।
स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के साथ ही हाॅस्टल में रहने वाली छात्राओं से जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि जिस छात्रावास में नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी की, वह बगैर वैधानिक अनुमति के संचालित किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही इस मामले में लिप्त दोषियोें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।



