
रायपुर,01दिसंबर । भारत अफ्रीका वनडे मैच का टिकिट दिलाने का झांसा देकर युवती को ठगी का शिकार बना दिया गया।अमलीडीह निवासी युवती के साथ यह ठगी हुई। उससे 6 हजार रुपए लिए गए। इस युवती से 20 टिकिट दिलाने के नाम पर रकम ली गई थी। बाकी पैसे लेने और टिकिट देने रायपुर इंडोर स्टेडियम बुलवाया गया था
युवती वहां पहुंच कर फोन करती रही लेकिन ठग नहीं आया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस फोन नंबर के जरिए ठग की तलाश कर रही है।



