नेशनल/इंटरनेशनल
Indigo ठप! अब क्या करें यात्री? रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े-SpiceJet की 100 नई Flights शुरू…देखें लिस्ट…

नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन में भारी गड़बड़ी के चलते आज हजारों यात्री फंसे हुए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी उड़ानें आधी रात तक रद्द कर दी गई हैं, जबकि देशभर में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो देरी से हैं या कैंसिल हो चुकी हैं। सामान्य दिनों में इंडिगो रोजाना 170-200 फ्लाइट्स कैंसिल करती है, लेकिन पिछले दो दिनों में यह आंकड़ा दोगुना से ज्यादा हो गया है।
यात्रियों की भारी परेशानी को देखते हुए रेलवे और स्पाइसजेट ने तुरंत कदम उठाए हैं। रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं, जबकि स्पाइसजेट अगले कुछ दिनों में 100 अतिरिक्त फ्लाइट्स चला रही है। भारतीय रेलवे ने हाई-डिमांड रूट्स पर तुरंत क्षमता बढ़ा दी है ताकि फंसे हुए यात्रियों को राहत मिल सके।
जोन-वाइज ब्रेकअप:
- दक्षिण रेलवे (Southern Railway): सबसे ज्यादा कोच जोड़े गए – स्लीपर और चेयर कार।
- उत्तर रेलवे(Northern Railway): 8 ट्रेनों में 3AC + चेयर कार कोच (आज से लागू)।
- पश्चिम रेलवे (Western Railway:): 4 हाई-डिमांड ट्रेनों में 2AC + 3AC कोच (6 दिसंबर से)।
- पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway): राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी (12309) में 6-10 दिसंबर तक 2AC कोच। ट्रेनों की जानकारी की टेबल नीचे दी गई है-



