नेशनल/इंटरनेशनल

Breaking News: देर रात नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Breaking News: देर रात नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण यह हादसा हुआ है।

सीएम प्रमोद सावंत ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘कुल 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। गोवा सरकार की ओर से मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाएगा, गोवा के इतिहास में पर्यटन स्तर पर इस तरह की घटना होना बहुत बड़ी बात है।’

घटना पर गोवा DGP आलोक कुमार ने बताया, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। अरपोरा स्थित एक रेस्तरां से रात 12.04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हुई। कुल 23 लोगों की मौत हुई है। सभी शवों को निकाल लिया गया है, पुलिस घटना के कारणों की जांच करेगी और जो भी निष्कर्ष आता है उसके अनुसार हम आगे की कार्रवाई करेंगे।’

भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि इस घटना में 23 लोग मारे गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 20 पुरुष हैं। कुछ पर्यटक हैं, जबकि ज़्यादातर स्थानीय लोग हैं जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे। हमें गोवा के बाकी सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट करना होगा, जो बहुत जरूरी है। पर्यटक हमेशा से गोवा को एक बहुत सुरक्षित जगह मानते आए हैं, लेकिन आग लगने की घटना बहुत परेशान करने वाली है, और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होनी चाहिए। पर्यटक और इन जगहों पर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button