
बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कोटा थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले युवक धीरज साहू (25) की लाश रविवार को तालाब में मिली। शव को सीने और पीठ से बड़े पत्थर बांधकर पानी में फेंका गया था। युवक के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं, जबकि उसकी कई पसलियां भी टूटी हुई थीं। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है।
30 नवंबर से गायब था युवक
घोरामार गांव निवासी धीरज साहू 30 नवंबर की रात घर पर खाना खाने के बाद पोल्ट्री फार्म के लिए निकला था। वह रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अगले दिन कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी जांच की तो आखिरी लोकेशन फार्म के पास मिली, लेकिन फोन बंद था।
तालाब में दिखा शव, ग्रामीणों ने दी सूचना
रविवार को ग्रामीणों ने तालाब में एक शव देखा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। तभी पता चला कि युवक के शरीर से पत्थर बंधे थे, जिससे शव 8 दिनों तक पानी में दबा रहा।
शरीर पर मिले धारदार हथियार के वार, पसलियां टूटी
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक को बेरहमी से पीटा गया था। धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान चेहरे, कान के पास और पीठ पर मिले हैं। पुलिस के अनुसार हमलावर युवक के परिचित होने की आशंका ज्यादा है।
प्रेम-प्रसंग में हत्या का संदेह
मामले में पुलिस को शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग या अवैध संबंध के चलते हत्या होने की आशंका है। पुलिस युवक के परिचितों, दोस्तों और उसके साथ घूमने वालों से पूछताछ कर रही है।
कई संदिग्ध हिरासत में
थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि परिजन और पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रहे थे, लेकिन तालाब में पानी और पत्थर बंधे होने के कारण शव नजर नहीं आया। अब कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया है और केस को हत्या के रूप में दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।



