16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा मिनी ऑक्शन, 1355 नहीं बल्कि 350 खिलाड़ी होंगे अंतिम सूची में शामिल

IPL : IPL 2026 Auction को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन इस बार भी भारत से बाहर आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरेना में आयोजित किया जाएगा। यह लगातार तीसरा साल है जब आईपीएल नीलामी भारत के बाहर होने जा रही है।
350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी
शुरुआत में बीसीसीआई ने 1355 खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट फ्रेंचाइजियों के सामने रखी थी और टीमों से कहा गया था कि वे अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुनें। फ्रेंचाइजियों की मांग और समीक्षा के बाद बीसीसीआई ने छंटनी की प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया।
अब बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की है, जिन पर टीमें मिनी ऑक्शन में बोली लगाने वाली हैं।
35 नए नाम हुए शामिल
फाइनल लिस्ट में 35 ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिनके नाम पहले प्रारंभिक सूची में नहीं थे। इनमें सबसे बड़ा और चर्चित नाम है—
- क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बैटर डी कॉक की ऑक्शन में एंट्री ने फ्रेंचाइजियों की रणनीति में बड़ा बदलाव ला दिया है।
क्यों खास है इस बार का ऑक्शन?
- नीलामी अबू धाबी के वर्ल्ड-क्लास एतिहाद एरेना में
- 10 फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों में अहम बदलाव करने की तैयारी मे
- मेगा ऑक्शन से पहले यह आखिरी बड़ा मौका माना जा रहा है
- कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ी टीमों की रडार पर
भारत से बाहर लगातार तीसरा नीलामी कार्यक्रम
आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई में और 2025 ऑक्शन भी विदेश में आयोजित हुआ था। 2026 का ऑक्शन भी UAE में होने के बाद यह इतिहास में पहली बार है जब लगातार तीन बार नीलामी भारत से बाहर आयोजित की जा रही है।



