एवेंजर्स: डूम्सडे’ के टीजर ट्रेलर पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस दिन मचेगा धमाल

मुंबई : मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी MCU के दुनियाभर में फैले फैंस को ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की रिलीज में अभी पूरे एक साल का वक्त बाकी है. MCU ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इसकी रिलीज दिसंबर 2026 में होगी. हालांकि अभी एक ऐसा बड़ा अपडेट आया है, जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं. दरअसल लंबे वक्त से फिल्म के टीजर ट्रेलर की चर्चा हो रही थी और अब इसके रनटाइम का खुलासा भी हो गया है.
चाहे ‘एवेंजर्स: डूम्सडे‘ की रिलीज में एक साल का वक्त बाकी हो, लेकिन एमसीयू अपने फैंस की एक्साइटमेंट को बरकरार रखना चाहता है और तभी तो वो एक साल पहले ही इसकी पहली पहली बड़ी झलक दिखाने के लिए तैयार है. इसका टीजर ट्रेलर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ दिखाया जाएगा. ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वहीं खबरें ये भी हैं कि इसे ऑनलाइन भी एक दिन पहले जारी किया जा सकता है.
कितनी होगी टीजर ट्रेलर की अवधि?
19 दिसंबर को सिनेमाघरों में हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ अकेले नहीं आ रही है, बल्कि वो अपने साथ ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ का टीजर ट्रेलर भी ला रही है. खबरें हैं कि ट्रेलर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ थिएटर में अटैच होगा. इस फिल्म के जरिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर डॉक्टर डूम के रूप में कमबैक कर रहे हैं और उनकी वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये उनकी 6 साल बाद MCU में वापसी की झलक भी होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीजर ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट मिल चुका है. वहीं इसकी अवधि की बात करें तो वो 1 मिनट 25 सेकंड है. इसे दक्षिण कोरिया के मीडिया रेटिंग बोर्ड में भी जगह दी गई है. माना जा रहा है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ के टीजर ट्रेलर को ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ लाने से इसे वैश्विक स्तर पर फायदा मिलेगा.
2026 के बाद 2027 में भी होगा धमाका
रूसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में बन रही ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 18 दिसंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके बाद 17 दिसंबर, 2027 को इसकी अगली फिल्म ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ आएगी.



