कोरबाछत्तीसगढ़

SP के आदेश को TI ने दिखाया ठेंगा, जुआड़ियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले थाना प्रभारी की छुट्टी

कोरबा । जिले में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने रजगामार और उरगा थाना की संयुक्त टीम के साथ मिलकर करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल में दबिश दी। इस छापेमारी में जंगल के भीतर लंबे समय से संचालित हो रहे बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ हुआ, जहां 20 जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए।

पुलिस की इस कार्रवाई में जुआरियों के पास से करीब ढाई लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही मौके से 26 मोटरसाइकिलें, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त वाहनों और मोबाइल फोन की संख्या से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जुआ फड़ न सिर्फ बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था, बल्कि इसमें आसपास के कई इलाकों के लोग भी शामिल थे।

जंगल में लंबे समय से चल रहा था जुआ फड़

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भेलवाटार का जंगल जुआरियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुका था। घने जंगल और सुनसान इलाके का फायदा उठाकर यहां नियमित रूप से जुए की महफिल सजाई जाती थी। सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया और गोपनीय तरीके से स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जैसे ही पुलिस टीम ने जंगल को घेरा, जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चारों तरफ से घिर जाने के कारण वे भाग नहीं सके।

थाना प्रभारी पर गिरी गाज

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर खड़ा हुआ। जांच में सामने आया कि करतला थाना क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर जुआ संचालित हो रहा था, लेकिन थाना स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।एसपी ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध गतिविधियों पर आंख मूंदने वाले या लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस महकमे के लिए भी एक सख्त संदेश मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button