
रायपुर । राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। यहां एक युवक की हत्या कर आरोपियों ने लाश की पहचान छिपाने आग लगा दी। अधजली हालत में लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की वारदात पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात विधानसभा थाना क्षेत्र का है। यहां के छपोरा गांव के खेत में अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली है। सुबह के वक्त जब स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में जली हुई लाश देखी, तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जिसके बाद विधानसभा थाना से पुलिस और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की प्राथमिक जांच में आशंका जतायी जा रही है कि मृतक की हत्या कहीं और कर शव को पहचान छुपाने के इरादे से खेत में लाकर जलाने की कोशिश की गई। शव की हालत काफी खराब होने के कारण उसकी पहचान नही हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं फारेंसिक की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम रायपुर व पड़ोसी जिले के थानों समेत आसपास के गांवों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। इसके साथ ही गांव के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी इस वारदात का सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।



