
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नेवई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने रिसाली स्थित उपहार ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर प्रवेश किया और मौका पाकर एक जोड़ी सोने के टाप्स चोरी कर फरार हो गई थी। चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी संगीता कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक जोड़ी सोने का टाप्स और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।



