नेशनल/इंटरनेशनल

200MP Camera के साथ धमाल मचाएगी Oppo Reno 15 Series! लॉन्च डेट हो गई कंफर्म

Oppo Reno 15 Series जल्द भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाली है, कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. इस सीरीज में Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini के साथ-साथ Reno 15 को भी उतारा जाएगा. कंपनी इस सीरीज के पोर्ट्रेट फ़ोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर्स की भी तारीफ कर रही है, तीनों ही मॉडल नए कैमरा हार्डवेयर और अपडेटेड AI इमेजिंग टूल्स के साथ आएंगे.

Oppo Reno 15 Series Launch Date in India

Oppo ने X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि इस सीरीज को 8 जनवरी 2026 को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और वीडियो फीचर्स पर फोकस करते हुए एक नया कैमरा सिस्टम पेश करेगी. ओप्पो ने नए कैमरा हार्डवेयर की भी पुष्टि की है.

Oppo Reno 15 Series Specifications

Oppo Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50 मेगापिक्सल 3.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर होगा. टेलीफोटो कैमरा 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में ग्रुप फोटो प्रोसेसिंग फीचर्स और टोन-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी भी होगी जो लाइटिंग और कलर को एडजस्ट करती है.

स्टैंडर्ड Oppo Reno 15 5G में AI कैमरा फीचर्स और रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा.

Oppo Reno 15 Pro Mini में 6.32 इंच AMOLED डिस्प्ले जबकि Reno 15 Pro में 6.78 इंच AMOLED पैनल और स्टैंडर्ड Reno 15 में 6.59 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है. उम्मीद है कि ये सभी मॉडल फुल-HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आएंगे.

Oppo Reno 15 Pro Mini Price in India

इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बॉक्स कीमत 64,999 रुपए हो सकती है, जबकि एडजस्टमेंट और संभावित बैंक ऑफर्स के बाद इसकी रिटेल कीमत 59,999 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button