
अड़सेना में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन
श्रीराम चौहान,
तिल्दा-नेवरा, तिल्दा-नेवरा के महतारी चौक अड़सेना में मंडल स्तरीय विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में असौंदा, अड़सेना, बरौण्डा, बिठिया, जावा, मटियाडीह, मोहदी, सोनभठ्ठा, तुलसी के हजारों ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। हिन्दू समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से सामाजिक जागरण के लिए आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन के बीच पंडवानी कार्यक्रम की प्रस्तुति ने जोरदार समां बांध दिया। कार्यक्रम में लोकगायिका एवं फिल्म विकास निगम छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मोना सेन ने जब भावमयी भजन गाया तो प्रस्तुति सुन लोग मंत्रमुग्ध हो उठे और जमकर ठुमके लगाए। आयोजक समिति के द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के जनप्रतिनिधियों को मंच में सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति की मूल भावना, सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। इस दौरान हिन्दू समाज से संबंधित विषयों पर संवाद एवं चिन्तन-मनन किया गया। अतिथि ने सम्मेलन को समाज को जोड़ने, चिन्तन को दिशा देने तथा राष्ट्रभाव को सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया
टोपलाल वर्मा, प्रांत संचालक
मोना सेन, अध्यक्ष फिल्म विकास निगम छत्तीसगढ़
डॉ. तेजराम पाल, सरपंच



