
रायपुर। राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का झांसा देकर एक सरकारी कर्मचारी से 15.60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी के रूप में हुई है, जो खुद को निवेश सलाहकार बताकर लोगों से पैसे ऐंठता था। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित सरकारी कर्मचारी अमित दास ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021–22 के दौरान उसकी पहचान कुलदीप भतपहरी से हुई थी। आरोपी ने शेयर बाजार में निवेश पर ज्यादा मुनाफा और नियमित ब्याज देने का भरोसा दिलाया। उसकी बातों में आकर अमित दास और उसके भाई रोहित दास ने कुल 15.60 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में निवेश के लिए आरोपी को दिए।
7 किश्तों में लिए पैसे, फिर हुआ फरार
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने 7 अलग-अलग किश्तों में विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। शुरुआत में कुछ समय तक आरोपी ने मुनाफे के नाम पर रकम लौटाई, लेकिन वर्ष 2024 से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह फरार हो गया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
30–40 लोगों से ठगी की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इसी तरह 30 से 40 से अधिक लोगों से निवेश के नाम पर लाखों रुपये ठगे हैं। सभी पीड़ितों को अधिक मुनाफे और ब्याज का लालच दिया गया था।
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश जारी
पीड़ितों की शिकायत पर 16 जनवरी को पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकारियों के अनुसार निवेश के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि बिना पंजीकरण और प्रमाणिक दस्तावेजों वाले निवेश सलाहकारों पर भरोसा न करें और किसी भी तरह के निवेश से पहले पूरी जानकारी अवश्य लें।



