
आरंग टाइगर्स ने जीता ख़िताब
आरंग : हेल्थ स्पोर्ट कमिंटी आरंग के तत्वाधान मे क्रिकेट सद्भावना मैच का आयोजन किया गया जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत अध्यक्षता हेल्थ स्पोर्ट कमेटी मेंबर के सदस्यों द्वारा चार टीम द अवेंजर्स मंदिर हसौद, आरंग टाइगर्स, आरंग किंग 11, द ईगल्स 11 बनाई गई चार टीम में स्वास्थ्य विभाग के खिलाड़ी जिसमें मेडिकल ऑफिसर्स एऍमओ, आरएचओ, सी एच ओ, फार्मासिस्ट,नेत्र सहायक, ऑपरेटर सभी स्वास्थ्य विभाग के खिलाड़ी भाग लिया सभी ने खेल भावना से खेल खेलते हुए ।

मोर स्वास्थ्य मोर जिम्मेदारी का लोगन दिया. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए सभी स्वयं स्वस्थ रह सके इसीलिए यह टूर्नामेंट खेला गया। हेल्थ स्पोर्ट कमेटी मेंबर से बीएमओ डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत ए ऍमओ डॉक्टर नंदलाल भुआर्य, डॉ संजय नवल मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर श्याम सुंदर भगत, डॉ रामनारायण दास, एऍमओ श्रवण तिवारी, दीपक मिरी, धनेश कुमार बघेल, अश्वनी कुमार साहू, खिलान साहू, ललित साहू, राकेश चंद्राकर, नविन नागतोड़े, राकेश चतुर्वेदी, लीलक साहू सभी ने एक रूप मे कहा खेल एक जरिया है. जिसमें मानसिक रूप से अपने एवं अपने परिवार परिवार के सभी सदस्यों को फिट रख सकते हैं, सद्भावना क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी स्वयं गुरु घासीदास मिनी क्रिकेट स्टेडियम मंदिर हसौद पहुंचे एवं सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें बधाइयां दी फाइनल मैच मे आरंग किंग इलेवन vs आरंग टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमें आरंग टाइगर्स ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।



