कोर्ट पर आतंकी धमकी से हड़कंप: सरगुजा, जगदलपुर और राजनांदगांव जिला न्यायालय को ई-मेल से बम से उड़ाने की चेतावनी, पुलिस-डॉग स्क्वॉड तैनात, चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी

सरगुजा/जगदलपुर/राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जगदलपुर और राजनांदगांव जिला न्यायालयों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल जिला जज की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया, जिसके बाद तीनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंच गई। कोर्ट परिसरों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। आम लोगों और वाहनों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।
सरगुजा जिला कोर्ट में कड़ी सुरक्षा
सरगुजा जिला न्यायालय में ई-मेल मिलने के बाद एसपी, एएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर कोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस तैनात की गई है। अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है।
जगदलपुर कोर्ट भी अलर्ट पर
जगदलपुर में एसपी शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोर्ट परिसर की जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड तैनात है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने धमकी भरे ई-मेल की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच गंभीरता से की जा रही है।
राजनांदगांव जिला कोर्ट को दूसरी बार धमकी
राजनांदगांव जिला कोर्ट को दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुबह करीब 10 बजे ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद कोर्ट परिसर में बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वॉड ने मोर्चा संभाल लिया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
करीब 20 दिन पहले दुर्ग, राजनांदगांव और धमतरी की अदालतों को भी इसी तरह धमकी भरा ई-मेल मिला था। उस मामले की जांच में सामने आया था कि ई-मेल तमिलनाडु से भेजा गया था।



