
महासमुंद । छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर नगरी सिरपुर एक बार फिर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर होने जा रही है। 1 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 2026 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष महोत्सव में लोक परंपराओं के साथ शास्त्रीय, सूफी और बॉलीवुड संगीत का भव्य संगम देखने को मिलेगा।
पहला दिन (1 फरवरी)
महोत्सव का शुभारंभ दोपहर 12 बजे होगा। शाम को ‘महादेव के दीवाने’ के नाम से प्रसिद्ध भक्ति गायक बाबा हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा कत्थक और ओडिसी नृत्य, रायपुर के सुनील तिवारी की ‘रंग-झांझर’ टीम की प्रस्तुति, प्रो. डॉ. लवली शर्मा का सितार वादन और सुरेखा कामले का ध्रुपद गायन आकर्षण का केंद्र रहेगा।
दूसरा दिन (2 फरवरी)
युवाओं के पसंदीदा मंच पर इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, नचिकेत लेले और वैशाली रायकवार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। साथ ही सूफी संगीत, कबीर गायन और भिलाई की पुष्पा साहू द्वारा ‘नवा किस्मत’ लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी।
तीसरा दिन (3 फरवरी)
महोत्सव का भव्य समापन बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर मीत ब्रदर्स की सुपरहिट प्रस्तुतियों के साथ होगा। दिनभर पंथी नृत्य, बस्तरिहा नाच, डंडा नृत्य और नागपुर के कलाकारों द्वारा ‘अम्रपाली’ नृत्य नाटक का मंचन किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने पर्यटकों और कला प्रेमियों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि वे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और देश के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद ले सकें।


