
तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।
तिल्दा नेवरा : पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण श्वेता सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत तिल्दा नेवरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 27 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की स्कूटी में अवैध शराब भरकर नेवरा से सिंधी कैंप तिल्दा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर तिल्दा पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर स्कूटी का पीछा किया।
जैसे ही पुलिस नगर पालिका गार्डन के पीछे पहुंची, स्कूटी सवार दोनों आरोपी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए और बोरी में भरी शराब वहीं छोड़ दी। पुलिस ने मौके से 60 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब, जिसकी कीमत लगभग 7,200 रुपये, तथा बिना नंबर की पुरानी स्कूटी, जिसकी अनुमानित कीमत 30,000 रुपये, कुल 37,200 रुपये का मशरूका जप्त किया है।
इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में की गई। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


