
एडीओ जेबा खान के संरक्षण में खुलेआम सड़क किनारे पिलाई जा रही है शराब
रायपुर। आबकारी विभाग के एडीओ जेबा खान के संरक्षण में रायपुर के कबीर नगर इलाके में खुलेआम सड़क किनारे एवं तालाब किनारे शराब पिलाई जा रही है और अंडे/ चिकन ठेले वाले बार जैसे उन लोगों को चखना परोस रहे। यह खबर प्रमुखता से आवाम दूत न्यूज ने अपने अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, फर्क इतना था कि एडीओ जेब खान के जगह रवि शंकर पैकरा का नाम प्रकाशित हो गया था क्योंकि एडीओ रविशंकर पैकरा ने कॉल उठाना जरूरी नहीं समझा था जब अखबार में खबर छपी तब ध्यान आया और बताया कि उनका एरिया नहीं है फिर पता चला यह जेबा खान का एरिया है लेकिन जेबा खान की कामजोरी तो देखिए, पूरी खबर पढ़ ली उन्हें समझ में भी आ गया यह उनके एरिया का मामला है, और उनके किस एरिया का मामला है, फिर भी कार्रवाई करने के बजाय खुश हो रही है उनका नाम तो छपी नहीं है तो क्यों कार्रवाई करेंगी। मैडम जी नाम छपेगा तभी कार्यवाही करेंगे क्या ? जबकि एक जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते खबर पढ़ते ही वहां जाकर त्वरित कार्रवाई करना चाहिए़ था। लेकिन उन लोगों द्वारा शायद आपका मान सम्मान कुछ ज्यादा ही किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है जिसके कारण जानबूझकर कार्रवाई नहीं करना चाहती हैं। इस संबंध में उनका पक्ष जानने उनके कार्यालय गए वहां मिली नहीं ,फिर कॉल लगाया गया उसे भी उठाना जरूरी नहीं समझी। यह हाल रायपुर जिले के सभी एडीओ का है, आप ओवर रेटिंग या अवैध तरीके से शराब पिलाने का मामला हो या कुछ भी शिकायत करना हो या जानकारी देना चाहते हो एडीओ कॉल उठाएंगे नहीं शायद कॉल उठा लेंगे तो उनका जो अवैध कार्य करने वालों के साथ सेटिंग है वह बिगड़ जाएगा या हो सकता है अवैध कार्य करने वालों से जो मान सम्मान मिल रहा है वह उनके कर्तव्य पर भारी पड़ रहा होगा, तभी पत्रकारों के कॉल उठाने से बचते हैं।
अब देखना होगा ऐसे कब तक अपने जिम्मेदारी से बचते रहेंगे और गलत कार्य करने वालों के लिए अपना जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते रहेंगे।




