छत्तीसगढ़ में 1रु. भी बोनस दिया तो नहीं होगी चांवल की खरीदी: केंद्र सरकार
रायपुर। तीन काले कानून का असर दिखने लगा छ ग में
छत्तीसगढ़ में ₹1 भी बोनस दिया तो नहीं होगी चांवल की खरीदी यानी धान खरीदी पर पडे़गा बुरा असर।यह है केंद्र सरकार का किसान विरोधी असली चेहरा
तीन कानून के बारे में छत्तीसगढ़ की जनता भले ही अनभिज्ञ हो पर यह खबर आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गया है सभी वर्गों से प्रतिक्रिया भी आने लगी है ।
भारतीय जनता पार्टी की शुरू से ही मनसा रही है किसानों को बोनस ना मिले धान खरीदी भी प्रभावित हो ताकि आरोप लगा सके कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धोखा दे रही है ।
किसान नेता पारसनाथ साहू द्वारका साहू रूपम चंद्राकर गोविंद चंद्राकर गजेंद्र कोसले बल्लू योगेश चंद्राकर श्रवण चंद्राकर जनक राम आवडे ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि दे सकता है तो राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी नया योजना के तहत किसानों को समृद्धि बनाने के लिए दिए जा रहे राशि पर आपत्ति क्यों हैं केंद्र सरकार की अहंकार पराकाष्ठा पर है राजनीतिक प्रतिद्वंदिता निभाने के लिए कांग्रेस पार्टी से लड़ाई आजीवन जारी रखें हमें कोई आपत्ति नहीं है किंतु कांग्रेस के आड़ में किसानों के पेट में लात मारे यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है ।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का प्रधानमंत्री की घोषणा कैसे पूरा होगा सच तो यह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों का भला नहीं चाहता इसीलिए तीन काले कानून लाकर उसे खेती करने लायक नहीं छोड़ना चाहता किसान का अनाज की खरीदी की व्यवस्था से सरकार पूरी तरीके से हाथ खींचना चाहती है उसे समर्थन मूल्य भी ना मिल सके मजबूर होकर लुटेरे कंपनियों औने पौने में बेचना पड़ेकिसान नेताओं ने दो टूक कहा की प्रदेश की जनता द्वारा चुने हुए सांसद प्रधानमंत्री को समझा दें।
और यह नीति वापस ले अन्यथा प्रदेश के किसान सीधी लड़ाई लड़ेगी जिसका आक्रोश केंद्र सरकार के मंत्री सांसद विधायक व उनके अंध समर्थक को बुरी तरह झेलना पड़ेगा।