छत्तीसगढ़

चंपारण में अभनपुर मे राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के द्वारा १० दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

चंपारण। अभनपुर मे राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के द्वारा १० दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन जिसमे संपूर्ण राष्ट्र के विभिन्न राज्यो से लगभग ३०० प्रशिक्षणन्थि पहुँचकर प्रतिदिन प्रमुख वक्ताओ एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उद्बोधन के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।

जिसमे पंचम दिवस प्रदेश के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री धनेंद्र साहू ने मुख्यअतिथि के रूप मे पहुँच कर संबोधित किये।

श्री साहू ने चम्पेश्वर् महादेव एवं महाप्रभु वल्लाभाचाय को प्रणाम करते हुए कहा की मेरे एवं मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है ।की इस पुण्य धरा मे निचले स्तर के कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित कर संपूर्ण देश मे संगठन को मजबूती के लिए सेवा का मौका दिया जाता है।

जो भविष्य मे संगठन की रीढ़ की हड्डी के रूप मे परिणित होता है।

ऐसी २००३ मे इस पुण्य धरा मे राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल द्वारा प्रशिक्षण शिवर् का आयोजन किया गया। जिसका समापन आदरणीया सोनिया गांधी जी (अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नई दिल्ली) द्वारा की गयी थी। जो इस विधानसभा क्षेत्र के लिए सुनहरा पल को गौरवांवित् किया गया था।

उक्त प्रशिक्षण शिविर मे श्री लालजी देसाई जी (अध्यक् राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल नई दिल्ली) श्री अरुण ताम्रकर जी (अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस सेवादल) श्री मिश्रा जी (प्रशिक्षण प्रभारी) श्री गुरुमुख सिंग होरा जी (पूर्व विधायक धमतरी) कांग्रेस सेवादल के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वक्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button