छत्तीसगढ़ में दो बार वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना पाजिटिव हुए ASI…
दुर्ग । दुर्ग में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ो के बीच एक दुखद खबर सामने आयी है। यहां पर एक एएसआई की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। एएसआई की मौत की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक एएसआई का नाम प्रकाश दास था जो दुर्ग सीएसपी कार्यालय में पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही एएसआई प्रकाश दास को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके चलते उन्होंने अपना कोराना टेस्ट कराया था। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 30 मार्च को उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान आज शाम उनकी मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद एएसआई के परिजनों का रो- राकर बुरा हाल है।
बता दें कि ASI को कोविड की 2 बार वैक्सीन लग चुका था, उसके बाद भी वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके पहले भी दुर्ग जिले के कई पुलिसकर्मी कोरोना पाजीटिव आ चुके है।