छत्तीसगढ़
अकोलीकला के युवा सरपंच ललित ढीढी स्वयं कंधो में स्पेयर लेकर निकल पड़े सेनेटाइज करने
आरंग। आरंग ब्लॉक सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये अकोलीकला(लिंगाडीह) के युवा सरपंच ललित ढीढी ने स्वयं कंधो में स्पेयर लेकर अन्य साथियों के साथ गांव गली, चौक चौराहों को सेनेटाइज करने निकल पड़े, ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से गांव को बचाया जा सके।