पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन नहीं मिलने के विरोध में NSUI छ.ग. द्वारा “एक दिवसीय सत्याग्रह “
रायपुर। NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर एवं NSUI छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार आज एक दिवसीय सत्याग्रह #ModiTikaDo से जुड़कर छात्रों एवं युवाओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की मांग।
इस सत्याग्रह में शामिल होते होते हुए रायपुर संभाग एनएसयूआई के सह संयोजक अजीत कोसले ने केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है , केंद्र सरकार अपना राजधर्म निभाये और छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें और पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके,
अजीत कोसले ने आगे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करना भाजपा की ओछी राजनीति के प्रतीक है, अगर डॉ रमन सिंह जनता के प्रति संवेदनशील होते तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु मांग करते, अन्यथा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।
अंत में रायपुर संभाग NSUI के सह संयोजक अजीत कोसले ने कहा कि “भाषण नहीं टिका चाहिए”।