छत्तीसगढ़
राजधानी में विधायक बृजमोहन अग्रवाल की विशेष पहल, कृति कोविड केयर सेंटर में दी जा रही निशुल्क सुविधा
रायपुर। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने परिवार की ओर से संचालित कॉलेज को 200 बेड के कोविड सेंटर में बदल दिया है। उनके इस कदम की पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। कोविड सेंटर में 60 बिस्तर आॅक्सीजन का है।
यहां पर 24*7 डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की की सुविधा सहित भोजन,नाश्ता व दवा की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है। यहां पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई हैं। यहां भर्ती होने के लिए इन नंबरों 9329113667, 9329114492, 9329452858 पर सम्पर्क किया जा सकता है।