महासमुंद में भी ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, मिले 6 मरीज
महासमुंद। ब्लैक फंगस की दस्तक अब महासमुंद तक पहुंच गई है। जिले में भी ब्लैक फंगस के 6 मरीज पाए गए हैं। महासमुंद के निजी अस्पताल जैन नर्सिंग होम में ब्लैक फंगस के 6 मामले सामने आए हैं।
इसमें 1 मरीज की मौत हो गई है। 1 मरीज को इलाज के लिए रायपुर एम्स रिफर किया गया है, जहां पर उसमें ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है। वहीं 4 मरीज ऐसे हैं, जो कोरोना से जंग जीत चुके हैं, लेकिन उनमें अब ब्लैक फंगस की शिकायत आई है।
उनका उपचार वे डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही रह कर कर रहे हैं। निजी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर स्मिथ चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। जिला कोरोना नियंत्रण दल के नोडल अफसर डॉ. अनिरुद्ध कसार ने बताया कि जिले के सभी निजी अस्पतालों सहित शासकीय कोविड केयर सेंटरों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।
साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इसमें डरने की जरूरत नहीं बल्कि समझदार बनने की जरूरत है। समय रहते लक्षण को पहचान कर इलाज कराने से इस पर काबू पाया जा सकता है।