बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध में साथी से टकराव के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली| मामला शनिवार का है।
डौंडी थाना क्षेत्र के पचेडा ग्राम में अपने नाना-नानी के साथ रहने वाले 21 वर्षीय युवक शेखर ठाकुर का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लेकिन साथी से किसी बात को लेकर टकराव हो गया था।इसके चलते युवक ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।
कमरे से मिले सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता-पिता और नानी से मांफी मांगी है। वहीं दूसरी ओर रिंकी नाम की लड़की से प्यार करने के बारे में लिखा है।
डौंडी थाना प्रभारी ने बताया कि 21 वर्षीय मृत युवक अपनी नानी-नाना के साथ पचेडा में रहता था। शनिवार सुबह 10-11 बजे पुलिस को आत्महत्या करने की जानकारी मिली। प्राथमिक जांच में युवक के शराब पीने की बात सामने आई है, जिसे उसकी प्रेमिका नापसंद करती थी। पुलिस आस पास के लोगों और घर वालों से बात कर रही है।