छत्तीसगढ़

CM आज राजधानीवासियों को देंगे 561 करोड़ रुपए के 391 विकास कार्यों की सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रायपुर जिले के 561 करोड़ 32 लाख रुपए के 391 विकासपरक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान सीएम रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडोटोरियम में वर्चुअल आयोजन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से जनप्रतिनिधियों और हितग्राहियों से रूबरू भी होंगे। सीएम इसके तहत 100 करोड़ 32 लाख रुपए के 28 कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा 461 करोड़ रुपए के 363 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

इसके तहत वे सेतु निर्माण संभाग रायपुर के 49.01 करोड़ रुपए के 3 कार्यों,लोक निर्माण विभाग संभाग क्र-1,2,3 और विधानसभा संभाग के 5 करोड़ 78 लाख के 1 कार्य, वनमण्डलाधिकारी, रायपुर के 4.15 करोड़ रुपए के 2 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रायपुर के 65 लाख रुपए के 4 कार्यों, कार्यपालन यंत्री, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 17.32 करोड़ रुपए के 2 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 14.13 करोड़ रुपए के 3 कार्यों, जल संसाधन उपसंभाग क्रं.1, के 5.27 करोड़ रुपए के 2 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 73 लाख रुपए के 4 कार्यों और सीजीएमएससी लिमिटेड रायपुर के 3 करोड़ 28 लाख रुपए के 7 कार्यो का लोकार्पण करेंगे।

इसी तरह सीएम लोक निर्माण विभाग संभाग 1,2,3 और विधानसभा संभाग के 233.87 करोड़ रुपए के 140 कार्यों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर के 9.47 करोड़ रुपए के 6 कार्यों, छत्तीसगढ़ गृृह निर्माण मण्डल संभाग-04, रायपुर के 71 लाख रुपए के 1 कार्य , वनमण्डलाधिकारी, रायपुर के 43 लाख रुपए के 6 कार्यों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रायपुर के 4.91 करोड़ रुपए के 40 कार्यों, कार्यपालन यंत्री, नगर पूर्व रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के 15.18 करोड़ रुपए के 4 कार्यों, नगर पालिका निगम, रायपुर के 37.62 करोड़ रुपए के 94 कार्यों, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर के 144.01 करोड़ रुपए के 66 कार्यों , कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के 4.74 करोड़ रुपए के 3 कार्यों और का आवास एवं पर्यावरण विभाग के 9.37 करोड़ रुपए के 1 कार्य और सीजीएमएससी लिमिटेड रायपुर के 59 लाख रुपए के 2 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button